इंस्टाग्राम के को-फाउंडर्स ने छोड़ी फेसबुक, कहा-कुछ नया करने के लिए पीछे हटने की जरूरत

  • इंस्टाग्राम के को-फाउंडर्स ने छोड़ी फेसबुक, कहा-कुछ नया करने के लिए पीछे हटने की जरूरत
You Are HereGadgets
Wednesday, September 26, 2018-11:22 AM

गैजेट डैस्क : इंस्टाग्राम के को-फाउंडर्स केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रिगर ने फेसबुक को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। केविन सिस्ट्रॉम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि हम कुछ समय के लिए  छुट्टी लेना चाहते हैं ताकि आपनी क्रिएटिविटी को बढ़ा सकें। नई चीजो को तैयार करने के लिए कई बार पिछे हटना जरूरी होता है। इससे हम यह समझेंगे कि दुनिया की क्या जरूरत है और हमें कौन सी चीज़ प्रभावित करती है। 

PunjabKesari

केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर 

बढ़ेंगी फेसबुक की मुश्किलें

आपको बता दें कि साल 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था और आज इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या 1 अरब से ज्यादा हो गई है। केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रिगर के इस्तीफे से फेसबुक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इस समय फेसबुक पर फेक न्यूज और चुनाव को लेकर पूरी दुनिया का दवाब बढ़ रहा है। 

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर पड़ेगा बुरा असर

इंस्टाग्राम पर भी इन दोनों के इस्तीफे का बुरा असर पड़ेगा। आपको बता दें कि केविन सिस्ट्रॉम, इंस्टाग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और माइक क्रिगर, मुख्य तकनीकी अधिकारी के पद पर थे। फिलहाल माइक ने इस्तीफे की वजह के बारे में जानकारी नहीं दी है। 

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News