Instagram ने पेश किया कमाल का फीचर, अब बिना टैग किए पब्लिक स्टोरी में कर सकेंगे ये काम

  • Instagram ने पेश किया कमाल का फीचर, अब बिना टैग किए पब्लिक स्टोरी में कर सकेंगे ये काम
You Are HereGadgets
Tuesday, December 9, 2025-3:57 PM

गैजेट डैस्क : लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार नए फीचर्स जोड़ता रहता है। इसी क्रम में कंपनी ने अब एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स पब्लिक स्टोरीज को भी शेयर कर सकेंगे, भले ही उन्हें उस स्टोरी में टैग न किया गया हो।

अब तक इंस्टाग्राम पर सिर्फ वही स्टोरीज रीशेयर की जा सकती थीं, जिनमें यूजर को टैग किया गया हो। लेकिन नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को एक नई सुविधा मिल गई है, जो ट्विटर के रीट्वीट और टिकटॉक के रीशेयर फीचर की तरह काम करेगी।

स्टोरी में मिलेगा नया ‘Add to Story’ ऑप्शन

कंपनी के अनुसार यह फीचर केवल पब्लिक अकाउंट्स के लिए उपलब्ध होगा। प्राइवेट अकाउंट से पोस्ट की गई स्टोरीज पर यह सुविधा लागू नहीं होगी और वे पहले की तरह ही रिस्ट्रिक्टेड रहेंगी।
अब पब्लिक स्टोरीज में यूजर्स को ‘Add to Story’ नाम का नया ऑप्शन दिखाई देगा, जिसकी मदद से वे उस स्टोरी को अपने अकाउंट पर शेयर कर सकेंगे।
शेयर की गई स्टोरी में उस यूजर का नाम भी दिखेगा जिसने उसे रीशेयर किया है।

यूजर्स को मिलेगा प्राइवेसी कंट्रोल

इंस्टाग्राम ने इस फीचर के साथ प्राइवेसी का भी खास ध्यान रखा है। डिफॉल्ट रूप से यह फीचर ऑन रहेगा, लेकिन यदि कोई यूजर नहीं चाहता कि उसकी पब्लिक स्टोरी को कोई शेयर करे, तो वह सेटिंग्स में जाकर ‘Allow Sharing to Story’ ऑप्शन को ऑफ कर सकता है। एक बार यह फीचर डिसेबल करने के बाद यूजर की स्टोरी को कोई भी रीशेयर नहीं कर पाएगा।


 


Edited by:Sahil Kumar

Latest News