इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ी खबर, टिकटॉक की टक्कर में आने वाला है यह खास फीचर

  • इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए बड़ी खबर, टिकटॉक की टक्कर में आने वाला है यह खास फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, July 4, 2020-11:44 AM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार ने 59 चाइनीज़ एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था जिनमें टिकटॉक भी शामिल थी। इसके बाद चिंगारी और मित्रों जैसी शॉट वीडियो मेकिंग एप्स को लोगों ने तेजी से डाउनलोड करना शुरू कर दिया, वहीं इसी के जैसी अन्य जी5 और शेयरचैट एप्प को लाने की भी घोषणाएं की गई हैं। भारत में चाइनीज़ एप्स के प्रतिबंध का फायदा अब विदेशी कंपनियां भी उठाना चाहती हैं।

टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम ने भी 15 सेकेंड की वीडियो वाले एक फीचर की भारत में टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है। इस फीचर को इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) नाम दिया गया है, जिसके जरिए 15 सेकेंड की शॉर्ट वीडियो बनाई जा सकेगी। इस वीडियो में यूजर्स म्यूजिक, ऑडियो क्लिप एड कर सकेंगे और उसे अपनी स्टोरीज में शेयर भी कर पाएंगे। 

टिकटॉक जैसे ही काम करेगा यह फीचर

इंस्टाग्राम रील्स बिलकुल टिकटॉक के जैसे ही काम करेगा। इंस्टाग्राम ने इस फीचर में म्यूजिक के लिए भारत में सारेगामा के साथ साझेदारी की है। ऐसे में म्यूजिक के साथ कॉपीराइट को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होने वाली है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News