Monday, January 25, 2021-12:09 PM
गैजेट डैस्क: एप्पल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 को जून में रिलीज़ करने वाली है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि नया iOS 15 पुरानी डिवाइसिस जैसे कि iPhone 6 और iPhone 6S Plus को सपोर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा यह 2016 iPhone SE में भी काम नहीं करेगा। फ्रंच वेबसाइट iPhoneSoft की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल का iOS 15 उन डिवाइसिस में काम नहीं करेगा जिनमें A9 चिप लगी हुई है।
इन iPad मॉडल्स में भी नहीं चलेगा iOS 15
इसके अलावा रिपोर्ट में तो यह भी बताया गया है कि यह A10 चिप वाले iPod touch में तो काम करेगा, लेकिन यह iPad mini 4 (2015), iPad Air 2 (2014) और iPad 5 (2017) को सपोर्ट नहीं करेगा।
अब बात करते हैं उन आईफोन मॉडल्स की जिनमें iOS 15 काम करने वाला है। iOS 15 - iPhone 7, iPhone 7 Plus और इससे उपर वाले सभी मॉडल्स को सपोर्ट करेगा। यह A10 चिप और इससे उपर वाली सभी चिप्स की सपोर्ट के साथ आने वाला है।
Edited by:Hitesh