iPhone 12 की लॉन्चिंग में इस बार हो सकती है देरी, पहले कंपनी लाएगी सस्ता आईपैड

  • iPhone 12 की लॉन्चिंग में इस बार हो सकती है देरी, पहले कंपनी लाएगी सस्ता आईपैड
You Are HereGadgets
Saturday, August 15, 2020-4:40 PM

गैजेट डैस्क: इस साल एप्पल का लॉन्च इवेंट देरी से होने की संभावना है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इन प्रोडक्ट्स की प्रोडक्शन में देरी हो गई है जिस वजह से आईफोन 12 की लॉन्चिंग अब अक्टूबर में हो सकती है। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि iPhone 12 Pro जैसे प्रीमियम मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर और बिक्री नवंबर की शुरुआत में शुरू होगी। वहीं बात की जाए आईफोन 12 की तो इसकी बुकिंग लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो जाएगी और बिक्री 19 अक्टूबर के करीब शुरू होगी।

माना जा रहा है कि एप्पल इस साल सितंबर में नई एप्पल वॉच और नया आईपैड लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि एप्पल 10.2 इंच की डिस्प्ले के साथ आईपैड पेश करेगी जोकि अब तक का सबसे सस्ता आईपैड होगा। इसे सात सितंबर के करीब लॉन्च किया जा सकता है।


Edited by:Hitesh

Latest News