iPhone 13 में मिलेगी नई तकनीक, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉलिंग और मैसेजिंग

  • iPhone 13 में मिलेगी नई तकनीक, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉलिंग और मैसेजिंग
You Are HereGadgets
Monday, August 30, 2021-11:34 AM

गैजेट डेस्क: एप्पल अपनी अपकमिंग iPhone 13 सीरीज को अगले महीने की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने वाली है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले नए आईफोन के एक ऐसे फीचर की जानकारी सामने आई है जिसके बारे में जान कर आप हैरान रह जाएंगे। iPhone 13 सीरीज को अर्थ सैटेलाइट कम्यूनिकेशन मोड (LEO) कनेक्टिविटी तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है। इस बात का खुलासा एप्पल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने किया है। इस फीचर को इन-बिल्ट लाया जाएगा जोकि बिना 4G या 5G कनेक्टिविटी के कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा देगा।

किस तरह काम करती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी
जानकारी के लिए बता दें कि LEO सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित सैटेलाइट कनेक्टिविटी तकनीक होती है। इसमें टॉवर कनेक्टिविटी का इस्तेमाल नहीं किया जाता और आपका फोन सीधा सैटेलाइट से जुड़ा रहता है। यह सर्विस महंगी होने के साथ स्लो होती है, हालांकि कंपनियां इस दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक iphone 13 में स्टैलाइट कनेक्टिविटी के लिए क्वॉलकोम की कस्टमाइज X60 बेसबैंड चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए बिना 4G और 5G कनेक्टिविटी के भी iphone 13 यूजर्स मैसेज और कॉलिंग कर सकेंगे।


Edited by:Hitesh

Latest News