चाइनीज़ लोग नहीं खरीद रहे चीनी कंपनियों के फोन्स, जानें क्या है इसकी वजह

  • चाइनीज़ लोग नहीं खरीद रहे चीनी कंपनियों के फोन्स, जानें क्या है इसकी वजह
You Are HereGadgets
Monday, January 17, 2022-11:25 AM

गैजेट डेस्क: भारत में चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है। भारत में Xiaomi के स्मार्टफोन काफी बेचे जाते हैं जोकि एक चाइनीज ब्रांड है। हर 10 में से तकरीबन 8 लोगों के पास चानी फोन्स हैं, लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि चीनी लोगों ने चाइनीज़ कंपनियों के फोन्स को खरीदना कम कर दिया है और वे इन दिनों एप्पल आईफोन को तरजीह दे रहे हैं। अब चीन का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड एप्पल बन गया है। Apple लगातार 8 हफ्तों से चीन के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड के पायदान पर बरकरार है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक Apple चीन का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड उस वक्त से है, जब से iPhone 13 सीरीज़ लॉन्च हुई है। हालांकि अब apple को चीनी स्मार्टफोन ब्रांड vivo से जोरदार टक्कर मिल रही है। iPhone 13 का नया कैमरा और 5G कनेक्टिविटी भी सेल्स में इजाफा होने की बड़ी वजह रहे हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News