Saturday, June 13, 2020-5:53 PM
गैजेट डैस्क: सैमसंग से लेकर मोटरोला जैसी कंपनियों ने अपने फोल्डेब्ल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है और अब एप्पल भी अपना फोल्डेबल iPhone लेकर आने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पर काम कर रही है। इस नए आईफोन के डिजाइन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। एक यूट्यूब अकाउंट iOS Beta News ने फोल्डेबल आईफोन की काल्पनिक 3D तस्वीरें जारी की हैं और बताया है कि इसे आईफोन Flip नाम से लाया जा सकता है।

इतनी हो सकती है कीमत:
toms Guide की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एप्पल छोटा और सस्ता फोल्डेबल फोन लेकर आती है तो इसकी कीमत 1099 डॉलर (लगभग 83 हज़ार रुपये) के करीब हो सकती है।

इस साल लॉन्च होगी iPhone 12 सीरीज़:
इस साल कंपनी अपनी आईफोन 12 सीरीज़ को लॉन्च करेगी जिसके तहत 4 आईफोन्स लाए जाएंगे ये सितंबर या अक्टूबर तक आ सकते हैं। वहीं अगर बात की जाए फोल्डेबल आईफोन की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल इसे वर्ष 2021 में लाएगी।

Edited by:Hitesh