आपके हाथ की लिखाई को जल्द पहचानेगा एप्पल !

  • आपके हाथ की लिखाई को जल्द पहचानेगा एप्पल !
You Are HereGadgets
Sunday, June 24, 2018-4:29 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी एप्पल का नाम दुनियाभर में अपने हाई परफॉर्मेंस डिवाइसिस के लिए जाना जाता है। वहीं हालिया पेटेंट से खुलासा हुआ है कि ऐपल इस समय एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिसके बाद iPhones हैंडराइटिंग पहचानने लगेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने फरवरी 2014 में एक पेटेंट फाइल किया था जो हाल में यूए पेटेंट ऐंड ट्रेडमार्क ऑफिस में पब्लिश हुआ है। इस पेटेंट का नाम 'मैनेजिंग रियल टाइम हैंडराइटिंग रिकग्निशन' है। इस तकनीक से किसी डिवाइस में यूजर की हैंडराइटिंग में लिखा जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

इसके साथ ही पेटेंट के डिस्क्रिप्शन में यह भी बताया गया है कि यह तकनीक चाइनीज सहित कई भाषाओं को सपॉर्ट करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं इससे पहले यह भी खबर अाई थी कि एप्पल एयरपावर मैट लॉन्च कर सकता है। इस एयर पावर मैट के जरिए कई डिवाइस को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा।

 

अापको बता दें कि अभी यह नहीं पता चला है कि हैंडराइटिंग पहचान करने वाली इस नई तकनीक को केवल अाईफोन में दिया जाएगा या फिर इसे अाईपैड में शामिल किया जाएगा। 


Latest News