आज खरीद सकेंगे Apple का नया iPhone SE 2020, इस तरह पाएं 3,600 रुपये की छूट

  • आज खरीद सकेंगे Apple का नया iPhone SE 2020, इस तरह पाएं 3,600 रुपये की छूट
You Are HereGadgets
Wednesday, May 20, 2020-10:44 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन iPhone SE 2020 को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी। इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी। इस फोन को आज से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। 

एप्पल आईफोन SE 2020 के 64 जीबी मॉडल की कीमत 42,500 रुपये, 128 जीबी मॉडल की कीमत 47,800 रुपये, और 256 जीबी मॉडल की कीमत 58,300 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, वाइट और रेड में खरीद सकेंगे। इस फोन के 64 जीबी मॉडल को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर HDFC कार्ड धारकों को 3,600 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। जिसके बाद यह फोन 38,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

PunjabKesari

बात की जाए एप्पल के नए iPhone SE 2 की तो इस नए आईफोन को कम्पनी 4.7 इंच की डिस्प्ले के साथ लेकर आई है वहीं इसमें लेटैस्ट A13 बायोनिक प्रोसैसर लगा है, जो परफॉर्मेंस के मामले में एप्पल का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोसैसर है। इस आईफोन मॉडल को लेकर एप्पल का कहना है कि सिंगल कैमरे वाला यह सबसे दमदार आईफोन मॉडल है। iPhone SE 2 ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर वेरियंट में उपलब्ध किया जाएगा।

डिजाइन और बैटरी

फोन की बॉडी ग्लास और एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम से बनी है। फोन में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है। एप्पल ने दावा किया है कि iPhone SE 2 की बैटरी 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी,  हालांकि इसके लिए अलग से 18 वॉट का फास्ट चार्जर खरीदने की जरूरत होगी।

PunjabKesari

iPhone SE 2 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 4.7 इंच की रेटिना HD
प्रोसैसर A13 बायोनिक
सिंगल रियर कैमरा सेटअप 12 मेगापिक्सल (अपर्चर F/1.8)
कैमरे का खास फीचर 4K वीडियो की सपोर्ट, HDR और पोट्रेट मोड
सैल्फी कैमरा 7 मेगापिक्सल
IP 67 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट

Edited by:Hitesh

Latest News