भारत में बैन हो सकता है VPN? जानें क्या पड़ेगा इसका लोगों के बिजनेस पर असर

  • भारत में बैन हो सकता है VPN? जानें क्या पड़ेगा इसका लोगों के बिजनेस पर असर
You Are HereGadgets
Friday, September 3, 2021-11:49 AM

गैजेट डेस्क: छोटे या बड़े बिजनेस की प्राइवेसी के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) बेहद जरूरी होता है क्योंकि इसके इस्तेमाल से हैकर्स को यह पता लगाना नामुमकिन होता है कि आप इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं। इससे आपके बैंक अकाउंट्स भी सेफ रहते हैं। इसका फयदा यह भी है कि अगर कोई टेलीकॉम कंपनी किसी वेबसाइट को बैन करती है तो आप उसे एक्सैस कर सकते हैं और ओटीटी ऐप्स की मदद से अन्य देशों का कंटेंट भी आप देख सकते हैं। यानी कि अगर आप Netflix यूज करते हैं तो आप अमेरिकी नेटफ्लिक्स के कंटेंट भी देख सकते हैं।

भारत में VPN बैन को लेकर आखिर क्यों हो रही बात
जल्द भारत में वीपीएन बैन किया जा सकता है। यह बात हाल ही में पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के एक पिटिशन के बाद सामने आई है जिसमें कमेटी की तरफ से  गृह मंत्रालय से कहा गया है कि भारत सरकार को देश से वीपीएन बैन कर देना चाहिए। कहा जा रहा है कि वीपीएन यूज करने से देश को खतरा पैदा हो सकता है। साइबर क्रिमिनल्स भी इसका गलत फायदा उठा सकते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News