Auto Expo 2018:कम रखरखाव व चलाने में सस्ता पड़ेगा यह इलैक्ट्रिक ऑटो

  • Auto Expo 2018:कम रखरखाव व चलाने में सस्ता पड़ेगा यह इलैक्ट्रिक ऑटो
You Are HereGadgets
Thursday, February 15, 2018-9:39 AM

नई दिल्लीः इस इवेंट में टाटा ने अपने नए इलैक्ट्रिक ऑटो को शोकेस किया है। इसकी खासियत है कि यह बिना प्रदूशण किए साइलेंट तरीके से काम करता है व काफी कंफर्टेब्ल है। कंपनी ने बताया है कि इसका रखरखाव करने में खर्च भी कम आएगा और यह चलाने में सस्ता भी पड़ेगा। 

 

स्पैसिफिकेशन्स 

पावर  3 फेस इंडक्शन मोटर
मैक्सिमम आउटपुट  15KW
बैटरी  ली -आयन
फ्रंट व रियर ब्रेक  180MM ड्रम
सीटिंक कपैसिटी  ड्राइवर के साथ 4यात्री

 


Latest News