itel ने भारत में लॉन्च किया फ्लिप फोन, कीमत मात्र 2,499 रुपए

  • itel ने भारत में लॉन्च किया फ्लिप फोन, कीमत मात्र 2,499 रुपए
You Are HereGadgets
Tuesday, October 8, 2024-11:52 AM

गैजेट डेस्क. itel Flip One कीपैड फोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की कीमत 2,499 रुपए है। यह लाइट ब्लू, ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसे देशभर में रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस पर एक साल की वारंटी भी दी जा रही है।

PunjabKesari


स्पेसिफिकेशन

फ्लिप डिजाइन

टेक्सचर्ड लेदर बैक

2.4 इंच OVGA डिस्प्ले

ग्लास कीपैड

ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट

टाइप-सी चार्जिंग के साथ 1200mAh की बैटरी

7 दिनों तक की बैटरी लाइफ

13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट

किंग वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट

FM रेडियो

डुअल सिम सपोर्ट

VGA कैमरा

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur