भारत में लॉन्च हुआ 20,000mAh की क्षमता वाला पावरबैंक, फास्ट चार्जिंग की भी मिली सपोर्ट

  • भारत में लॉन्च हुआ 20,000mAh की क्षमता वाला पावरबैंक, फास्ट चार्जिंग की भी मिली सपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, September 5, 2020-4:34 PM

गैजेट डैस्क: भारतीय बाजार में पावरबैंक की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए itel ने 20,000mAh की क्षमता वाला पावरबैंक लॉन्च कर दिया है। itel IPP-81 पावरबैंक में दो USB पोर्ट दिए गए हैं जो एक ही समय में दो डिवाइसिस को चार्ज करने में मदद करते हैं। डुअल आउटपुट के साथ इसमें 2.1A की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी दी गई है। इस पावरबैंक में एंटी स्लिप टेक्स्चर भी दिया गया है जोकि ग्रिपिंग में काफी मदद करता है। इसके साथ एक साल की वारंटी कंपनी दे रही है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि सितंबर महीने के अंत तक आईटेल स्मार्ट टीवी बाजार में भी एंट्री करने वाली है। इसे सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में itel TV की कीमत भारत में 10,000 रुपये की रेंज में होने की उम्मीद है। आईटेल के स्मार्ट टीवी का मुकाबला शाओमी, थॉमसन और रियलमी जैसी कंपनियों से होगा।


Edited by:Hitesh

Latest News