Jabra ने भारत में लांच किया अपना नया हेडसेट, जानें कीमत

  • Jabra ने भारत में लांच किया अपना नया हेडसेट, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, May 17, 2018-2:04 PM

जालंधरः इलैक्ट्रिक प्रोडक्टस निर्माता जेब्रा ने भारत मे एक नया हेडसेट Biz 1100 लांच किया है। कंपनी ने इसके दो मॉडल पेश किए हैं जो Biz 1100 Duo और Biz 1100 Mono के नाम से हैं। कंपनी के मुताबिक, Jabra Biz 1100 मॉडल्स में मैक्जिमम स्पीकर इनपुट पावर 30mW की है और इनका माइक्रोफोन फ्रिक्वेंसी रेंज 2-5kHz है। इनमें नॉयस कैंसलिंग यूनि-डायरेक्शनल माइक्रोफोन मौजूद है और इसे 270 डिग्री एडजस्टेबल आर्म के साथ हेडबैंड डिजाइन में तैयार किया गया है। 

 

PunjabKesari

 

कीमतः

इन मॉडलों की कीमत करीब 3,000 रुपए से लेकर 4,000 रुपए के बीच होगी। वहीं, भारत में ग्राहकों को ये प्रोडक्ट 20 मई 2018 से उपलब्ध होंगे।

 

Jabra Elite 65t वायरलेस इयरबड्सः

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Jabra Elite 65t के नाम से वायरलेस इयरबड्स लांच किए थे, जिसकी कीमत कंपनी ने 12,999 रुपए रखी थी। इस इयरबड्स का वजन काफी हल्का है। इस इयरबड्स की बैटरी लाइफ 15 घंटे की है। यह डिवाइस सभी प्रमुख वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है, जिसमें अमेजन एलेक्सा भी शामिल है। बता दें कि जेब्रा मोबाइल फीचर को जोड़नेवाली पहली कंपनी है, जो सीधे ईयरबड्स से एलेक्सा को एक्सेस करने की सुविधा देती है।


 


Latest News