भारत में जगुआर ने लांच किया XE और XF का पेट्रोल वेरिएंट

  • भारत में जगुआर ने लांच किया XE और XF का पेट्रोल वेरिएंट
You Are HereGadgets
Friday, March 16, 2018-4:44 PM

जालंधर- लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जे.एल.आर.) ने भारत में अपनी XE और XF कारों को पेट्रोल इंजन के लैस कर लांच कर दिया है। इन्गेनियम पेट्रोल इंजन वाली XE की शुरुआती कीमत 35.99 लाख रुपए और 49.80 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने नया 2.0 लीटर इन्गेनियम पेट्रोल इंजन दोनों गाड़ियों में दिया है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में जैगुआर XE का मुकाबला BMW की 330i Gran Turismo M सपोर्ट से होगा।


JLR इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने अपने एक बयान में इस मौके पर कहा, "जगुआर XE और XF ने भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और एंट्री लेवल शुद्ध और ज्यादा माइलेज देने वाला पेट्रोल इंजन हमरी अवार्ड जीती गई सेडान में दिया गया। हमें उम्मीद है कि अधिक से अधिक ग्राहक रोमांचकारी ड्राइव का आनंद इन दोनों कारों से जरूर लेंगे।"

 

PunjabKesari

 

बता दें कि कार में दिया गया नया इंजन 147 kW और 184 kW की पावर जनरेट करेगा। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जैगुआर सिक्वेंशियल शिफ्ट और नए सर्फेस प्रोग्रेस कंट्रोल से लैस है। देखना होगा कि कार को भारतीय मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Latest News