Paris Motor Show: पेश हुई Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार I-Pace

  • Paris Motor Show: पेश हुई Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार I-Pace
You Are HereGadgets
Friday, October 5, 2018-3:39 PM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी जगुआर ने पैरिस मोटर शो 2018 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी I-Pace को शोकेस कर दिया है। कंपनी ने I-Pace में 90 kwh की बैटरी लगाई है, ये बैटरी 45 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं एक बार चार्ज होने के बाद यह 450 किमी तक चल सकती है। कार में क्विक चार्ज कैपेबिलिटी के साथ इसमें मैक्सिमम स्‍पेस दिया गया है, जो इसे काफी शानदार बना रहा है। इसके अलावा कंपनी ने इस नई कार में कई शानदार फीचर्स को भी शामिल किया है। फिलहाल कंपनी के इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesariपावर  

जगुआर I-Pace में दो परमानेंट मैगनेट वाली मोटर्स लगाई गई हैं जो कुल मिलाकार 395 बीएचपी पावर और 700 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करती हैं। जिससे इस कार को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 5 सेकंड लगते हैं। 

PunjabKesariफीचर्स 

राइडर की सहूलियत को ध्‍यान में रखते हुए इस कार में बड़ी टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले दी गई है। कंपनी ने इसमें पतले एलईडी हैडलैंप और हनीकॉम्‍ब पैटर्न की ग्रिल के साथ चौड़ा सेंट्रल एयरडैम दिया है। वहीं इलेक्ट्रिक वीइकल होते हुए भी यह स्‍पीड के मामले में अन्‍य एसयूवी को बराबर की टक्‍कर देगी।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News