Tuesday, January 30, 2018-4:57 PM
जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में अपने किफायती प्लान्स से धमाकेदार एंट्री करने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नए एड-ऑन प्लान्स पेश किए हैं। इनमें 11, 21, 51 और 101 रुपए के एड-ऑन प्लान्स शामिल हैं। जिसमें यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा मिलेगा। प्रीपेड यूजर्स इन चारों प्लान का फायदा कंपनी की वेबसाइट और मायजियो एप्प से रिचार्ज कराकर ले सकते हैं।

प्लान्स डिटेल्स
कंपनी के इन नए एड-ऑन प्लान्स की बात करें तो इसके 11 रुपए के प्लान में यूजर्स को 4G स्पीड से 400 एमबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा, 21 रुपए के प्लान में यूजर्स को 1GB डाटा मिलेगा, 51 रुपए में 3GB डाटा और वहीं 101 रुपए में 6GB 4जी डाटा मिलेगा।

बता दें कि इन प्लान की अपनी कोई वैलिडिटी डेट नहीं है और यूजर्स जिस प्लान के साथ इन बूस्टर पैक का इस्तेमाल करेंगे, ये पैक तब तक ही वैलिड होंगे। अब देखना होगा कि कंपनी के इन नए एड-ऑन प्लान्स को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।