Thursday, August 13, 2020-10:41 AM
गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश कर दिया है, जिसके तहत ग्राहक JioPhone 2 को मात्र 141 रुपये की EMI पर घर ले जा सकते हैं। JioPhone 2 की कीमत 2,999 रुपये है। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है। डिलीवरी के लिए अलग से आपको 99 रुपये का चार्ज देना होगा। कंपनी ने इसकी खासियतें बताते हुए कहा है कि इसमें यूजर्स को हॉरिजॉन्टल व्यूइंग एक्सपीरियंस, और टाइपिंग के लिए क्वार्टी कीपैड मिलता है।
JioPhone 2 की स्पैसिफिकेशन्स

Edited by:Hitesh