Jio ने लॉन्च की देश की पहली VOLTE इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस

  • Jio ने लॉन्च की देश की पहली VOLTE इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस
You Are HereGadgets
Wednesday, November 21, 2018-12:05 PM

गैजेट डैस्क : रिलायंस जियो ने देश की पहली VOLTE इंटरनेशनल रोमिंग (इनबाउंड) सर्विस को लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत जापान से भारत आने वाले KDDI टैलीकॉम कम्पनी के ग्राहकों को रियासंस जियो अपना नैटवर्क प्रदान करेगी। इस सर्विस के जरिए जापान से भारत आने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। 

PunjabKesari

जियो ने मिलाया जापानी नेटवर्क ऑपरेटर से हाथ

VOLTE इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस को शुरू करने के लिए जियो ने जापान के मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर KDDI कोर्पोरेशन के साथ हाथ मिलाया है। रिलायंस जियो के मार्क यार्कोस्काई ने अपने बयान में कहा है कि जियो अपने यूजर्स को डाटा व वायस की सबसे बेहतरीन सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है, हम जापान से भारत में आने वाले KDDI ग्राहकों का जियो नैटवर्क के जरिए स्वागत करते हैं। नई सुविधा के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत में जियो के वर्ल्ड क्लास नेटवर्क का फायदा मिलेगा। 

PunjabKesari

देश का सबसे तेज़ नैटवर्क बना जियो

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्राई के मायस्पीड एप्प से पता चला है कि रिलायंस जियो लगातार 20 महीने से देश का सबसे तेज़ नैटवर्क बना हुआ है और सितम्बर में इसकी एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 20.6 Mbps की पाई गई है। 

PunjabKesari
 


Edited by:Hitesh

Latest News