Jio ने यूजर्स के मामले में BSNL को छोड़ा पीछे, हासिल किया नंबर 1 रैंक

  • Jio ने यूजर्स के मामले में BSNL को छोड़ा पीछे, हासिल किया नंबर 1 रैंक
You Are HereGadgets
Wednesday, January 19, 2022-4:01 PM

गैजेट डेस्क: रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में भारत में अपनी बादशाहत बरकरार रखी हुई है और अब ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी जियो भारत की नंबर 1 कंपनी बन गई है। ट्राई की नवंबर 2021 रिपोर्ट के मुताबिक वायर्ड फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस में जियो ने बीएसएनएल को पीछे छोड़कर नबंर वन की पोजीशन हासिल कर ली है।

जियो के करीब 43 लाख 40 हजार वायर्ड फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स हैं, वहीं बीएसएनएल करीब 42 लाख कनेक्शन के साथ दूसरे स्थान पर रही है। इनके अलावा तीसरे नंबर पर 40 लाख 80 हजार यूजर के साथ एयरटेल है।


Edited by:Hitesh

Latest News