Thursday, August 24, 2017-7:52 PM
जालंधर- रिलायंस जियो के जियोफोन की प्री-बुकिंग कई इच्छुक ग्राहकों के लिए निराशा की खबर लेकर आई है। कंपनी ने प्री-बुकिंग का वक्त साढ़े पांच बजे बताया था लेकिन मायजियो एप्प और रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट ने पहले ही काम करना बंद कर दिया।
मायजियो एप्प की बात करें तो एप्प खुलने के बाद अगले पेज तक नहीं पहुंच रही है। इसके अलावा प्री बुकिंग का विकल्प भी नहीं दिख रहा है। वहीं, रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर कंटेंट एरर का मैसेज शो हो रहा है। निराशा की बात यह है कि जियोफोन की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए यही दो प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं।