Jio Prepaid Vs Postpaid : जानें किसमें है आपको फायदा

  • Jio Prepaid Vs Postpaid : जानें किसमें है आपको फायदा
You Are HereGadgets
Tuesday, July 25, 2017-4:21 PM

जालंधर- Reliance Jio हर दूसरे दिन ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ नया करती है। इसी के तहत कंपनी ने इस महीने के शुरूआती दिनों में अपने “धन धना धन” प्लान को रिवाइस्ड किया था। कंपनी ने अपनी टैरिफ प्लान की कीमतें घटाईं थीं। जियो की ओर से उपभोक्ताओं को फिलहाल 12 प्रीपेड और 5 पोस्ट पेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं।

आज हमने 5 पोस्ट पेड और 5 प्रीपेड प्लान की तुलना कि है। जियो द्वारा पेश किए जाने वाले प्रीपेड प्लान की शुरुआत 19 रुपए से होती है जो कि 9,999 रुपए तक जाती है। वहीं, पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 309 रुपए से होती है जो कि 999 रुपए तक जाती है, जिसमें कम से कम दो महीने की वैलिडिटी मिलती है।

309 रुपए का प्रीपेड प्लान: इस प्लान के अंदर यूजर्स को 56 दिन के लिए 56जीबी डाटा मिलेगा। यह एक दिन में 1जीबी 4जी डाटा के तौर पर मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 128 kbps की स्पीड मिलेगी।

पोस्टपेड 309 रुपए का प्लान: दो महीने की बिल साइक्लिंग के साथ इस प्लान में यूजर्स को 60जीबी का 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान के अंदर भी यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 1जीबी डाटा मिलेगा।

प्रीपेड 349 रुपए का प्लान: इस प्लान में यूजर्स को 10जीबी 4जी डाटा मिलेगा और वो भी 56 दिन के लिए।

पोस्टपेड 349 रुपए का प्लान: पोस्टपेड कस्टमर्स को दो महीने के लिए 20जीबी डाटा मिलेगा।

प्रीपेड 399 रुपए का प्लान: इस ऑफर में यूजर्स को 84 दिन के लिए 84जीबी डाटा मिलेगा। इसमें यूजर्स प्रतिदिन 1जीबी डाटा यूज कर सकते हैं।

पोस्टपेड 399 रुपए का प्लान: इस प्लान में उपभोक्ताओं को तीन महीने के लिए 90जीबी का डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी यूजर्स 1जीबी डाटा प्रतिदिन यूज कर सकेंगे।

प्रीपेड 509 रुपए का प्लान: इस फ्लान में 56 दिन की वैधता होगा। वहीं, शुरू के 28 दिन इस ऑफर में 112जीबी डाटा मिलेगा बाकि के दिनो में 56जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान के अंडर यूजर्स 2जीबी प्रतिदिन 4जी डाटा यूज कर सकते हैं।

पोस्टपेड 509 रुपए का प्लान: दो बिल साइक्लिंग के अंडर आने वाले इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 128जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी यूजर्स प्रतिदिन 28जीबी डाटा का यूज कर सकेंगे।

प्रीपेड 999 रुपए का प्लान: यह एक ऐसा प्रीपेड प्लान जिसमें यूजर्स को 90 दिन की वैधता मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 90जीबी डाटा 4जी स्पीड के साथ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स 1जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से यूज कर पाएंगे।

पोस्टपेड 999 रुपए का प्लान: यह अब तक यह पोस्टपेड के तहत आने वाला सबसे बड़ी कीमत वाला प्लान है और यह दो महीने की अवधि के लिए मान्य है। इस प्लान में यूजर्स को 90जीबी डाटा मिलता है।


Latest News