JIO यूजर्स को अब 25 दिसंबर तक मिलेगा ये ऑफर

  • JIO यूजर्स को अब 25 दिसंबर तक मिलेगा ये ऑफर
You Are HereGadgets
Tuesday, December 19, 2017-9:44 AM

जालंधर- यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए जियो ने ट्रिपल कैशबैक ऑफर की समयसीमा को बढ़ा दिया है। इस ऑफर के लिए नई समयसीमा 25 दिसंबर तय की गई है। इससे पहले कंपनी ने इस ऑफर की अाखिरी तारीख 15 दिसंबर तय की गई थी।

 

अॉफर

जियो यूजर्स अगर 25 दिसंबर तक अपने नंबर पर 399 या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराएंगे तो उन्हे 2,599 रुपए का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक 50 रुपए के आठ वाउचर के तौर पर दिया जाता है। अगर सब्सक्राइबर ऑफर अवधि के दौरान किसी डिजिटल वॉलेट से रीचार्ज करते हैं, तो भी उन्हें कैशबैक मिलता है। बता दें कि कंपनी ने नवंबर के महीने में इस प्लान को लांच किया था।


Latest News