रिलायंस जियो भारत के 1000 शहरों में लॉन्च करने वाली है 5G तकनीक

  • रिलायंस जियो भारत के 1000 शहरों में लॉन्च करने वाली है 5G तकनीक
You Are HereGadgets
Saturday, January 22, 2022-6:20 PM

गैजेट डेस्क: रिलायंस जियो भारत के 1000 शहरों में 5जी तकनीक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल इन दिनों कंपनी अपने 5G नेटवर्क को हेल्थकेयर और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के लिए टैस्ट कर रही है। 5जी नेटवर्क को पहले कंपनी उन्हीं इलाकों में लाएगी जहां डेटा की उच्च खपत होती है। ऐसे ही ग्राहकों की पहचान करने के लिए कंपनी हीट मैप्स, 3 डी मैप्स और रे ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, ताकि जरूरत के मुताबिक डेटा नेटवर्क खड़ा किया जा सके।

भारत में 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए जियो ने कई टीमें तैयार की हैं। कंपनी का मानना है कि यह टीमें ऐसे 5जी सॉल्युशन्स तैयार करेंगी जो तकनीकी स्तर पर दुनिया के समकक्ष या उनसे बेहतर होंगे। 5जी की तेजी से तैनाती के लिए कंपनी बुनियादी ढ़ाचें को भी तेजी से बढ़ा रही है। कंपनी कुछ लोकेशन्स पर फाइबर और बिजली की उपलब्धता को भी बढ़ा रही है, ताकी जब 5जी रोलआउट का वक्त आए तो इसमें कोई रूकावट या देरी नी हो।  


Edited by:Hitesh

Latest News