JVC ने पेश किया 55-inch Ultra HD 4K Smart LED TV, जानें कीमत

  • JVC ने पेश किया 55-inch Ultra HD 4K Smart LED TV, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, April 10, 2019-11:07 AM

गैजेट डेस्कः जापान की कंपनी JVC ने भारतीय टीवी मार्केट में 55-Inch 4K Smart Quantum LED TV को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 38,999 रुपए है। यह एक 4K Smart LED TV है और इसे फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।

टीवी के फीचर्स
JVC 55N7105C में quantum-backlit LED है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल्स का है। टीवी में 50W का साउंड आउटपुट है। इसका फ्रंट फेसिंग स्पीकर स्क्रीन के नीचे है। कंपनी ने इस टीवी में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की स्टोरेज दी है। इसमें क्वॉड कोर प्रोसेसर है। स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूजर इंटरफेस है। इसमें CUI और Sensywall के साथ कई ऐप्स प्री-इंस्टॉल हैं जिनमें Hotstar, YouTube और Netflix जैसी ऐप हैं। हार्डवेयर कनेक्टिविटी की बात करें तो JVC 55N7105C TV में तीन HDMI पोर्ट के साथ दो USB पोर्ट हैं। इसके अलावा यह HDR को भी सपोर्ट करता है।

वायरलैस और वायर्ड इंटरनेट कनेक्टिविटी
इसमें आपको वायरलैस और वायर्ड इंटरनेट कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है। टीवी दो रिमोट के साथ आता है। इसमें पहला स्टैंडर्ड रिमोट है जबकि दूसरा स्मार्ट रिमोट QWERTY कीबोर्ड के साथ आता है। कंपनी ने हाल में भारत में अपनी अफोर्डेबल LED TV की रेंज को पेश किया था। भारत में इन टीवी की शुरुआती कीमत 16,999 रुपए से शुरू होती है। JVC 55N7105C इनमें से सबसे महंगा टीवी है, जिसमें सबसे बड़ी स्क्रीन दी गई है। आपको इस टीवी के साथ “JVC app store” का डायरेक्ट एक्सेस मिलता है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्ट टीवी के साथ 1 साल की वारंटी भी मिल रही है।


Edited by:Isha

Latest News