कार्बन ने लांच किया टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 स्मार्टफोन, देगा चीनी स्मार्टफोन्स को टक्कर

  • कार्बन ने लांच किया टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 स्मार्टफोन, देगा चीनी स्मार्टफोन्स को टक्कर
You Are HereGadgets
Monday, January 15, 2018-12:34 PM

जालंधरः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 के नाम से लांच कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 6,999 रुपए रखी है। खासियत की बात करें तो टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 स्मार्टफोन कई खास फीचर्स से लैस है और इसे देखकर कहा जा सकता है​ कि यह फोन चीनी मोबाइल कंपनियों को कड़ी टक्कर देने का दम रखता है। 

 

फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच की डिस्प्ले
प्रोसैसर  1.4गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  13MP
बैटरी  3,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 7.1
कनैक्टिविटी  4जी वोएलटीई,  ब्लूटुथ और वाई-फाई 

 


Latest News