KFC इंडिया ने लांच किया DIY drone, जानें डिटेल

  • KFC इंडिया ने लांच किया DIY drone, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Thursday, January 25, 2018-4:33 PM

जालंधर- केएफसी इंडिया ने अपना एक नया ड्रोन पेश किया है जिसे Kentucky Flying ऑब्जेक्ट का नाम दिया गया है। इसे खरीदने के लिए आपको एक लकी ड्रॉ में हिस्सा लेना होगा और पूरे देश में सिर्फ 24 चुनिंदा ग्राहकों को ही कंपनी ये ड्रोन देगी। हालांकि बताया जा रहा है कि कंपनी अगले हफ्ते से अपनी वेबसाइट के जरिए KFO ड्रोन बेचना शुरू करेगी।

 

वहीं KFC आज से देश के दस शहरों में इस सेवा को शुरू करेगी। इसे जीतने के लिए आपको स्मोकी ग्रिल्ड विंग्स ऑर्डर करना होगा। यह ऑफर 26 जनवरी तक ही रहेगा। यह ऑफर Delhi, Mumbai, Bangalore, Chennai, Hyderabad, Kolkata, Chandigarh, Pune और Kochi के कुछ आउटलेट्स में होगा।

PunjabKesari
KFO कंट्रोलर एप्प

कंपनी ने इस ड्रोन को कंट्रोल करने के लिए एक एप्प भी लांच की है जिसका नाम KFO कंट्रोलर है। इस एप्प को iOS और एंड्राइड यूजर्स फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।


Latest News