13 भारतीय भाषाओं की सपोर्ट के साथ खाताबुक ने लॉन्च की पगार खाता एप्प

  • 13 भारतीय भाषाओं की सपोर्ट के साथ खाताबुक ने लॉन्च की पगार खाता एप्प
You Are HereGadgets
Thursday, December 3, 2020-11:16 AM

गैजेट डैस्क: खाताबुक ने अपने नए कर्मचारी मैनेजमेंट प्लेटफार्म पगार खाता को लॉन्च कर दिया है। इस एप्प का इस्तेमाल आप मासिक/प्रति घंटा वेतन, उपस्थिति/अवकाश, सैलरी स्लिप, सैलरी कैलकुलेशन और भुगतान इत्यादि जैसे कामों के लिए कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह तीसरी एप्प है जिसे कि भारत के MSME सेगमेंट की कंपनी खाताबुक ने उपलब्ध किया है। इससे पहले खाताबुक और माइस्टोर एप्प को लॉन्च किया जा चुका है। पगार खाता एप्प को 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध किया गया है। यह एप्प फिलहाल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध की गई है और जल्द ही इसे आईओएस (iOS) डिवाइसिस के लिए भी जारी किया जाएगा।

PunjabKesari

कंपनी का बयान

इस एप्प की लॉन्चिंग को लेकर खाताबुक के सह-संस्थापक और सीईओ, रवीश नरेश ने कहा, “कर्मचारी मैनेजमेंट प्लेटफार्म पगार खाता संगठित व्यवसायों और कॉर्पोरेट्स की आवश्यकताओं को पूरा करता है। इन दिनों छोटे किराना स्टोर, सैलून, बिजली की दुकानों जैसे अन्य कई व्यापारियों को भी अपने कार्यबल प्रबंधन के लिए डिजिटल समाधान की आवश्यकता है। पगार खाता एप्प को इनकी ही जरूरतों को पूरा करने के लिए एक डिजिटल सॉल्यूशन के रूप में लाया गया है।"


Edited by:Hitesh

Latest News