जल्द बाजार में लॉन्च हो सकता है किआ सेल्टोस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट

  • जल्द बाजार में लॉन्च हो सकता है किआ सेल्टोस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट
You Are HereGadgets
Thursday, December 10, 2020-2:23 PM

ऑटो डैस्क: किआ मोटर्स जल्द ही अपनी लोकप्रिय मिड साइज़ SUV सेल्टोस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे सबसे पहले अगले साल चीन में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इसे बेहद ही कम दाम में कंपनी उपलब्ध करने की योजना बना रही है। Kia Seltos EV डिजाइन और स्टाइल के मामले में रेगुलर किआ सेल्टॉस से काफी अलग होगी। इस कार के फ्रंट में क्लोज्ड अपर और लोअर ग्रिल्स दी गई होंगी जिन में ब्लू स्ट्रिप्स देखने को मिलेंगी। इसमें भी DRLs के साथ LED हेडलैंप्स दी जाएंगी। इसके बंपर के डिजाइन को थोड़ा अलग रखा गया होगा। हालांकि, किआ सेल्टॉस ईवी में भी रेगुलर सेल्टॉस के जैसे ही फीचर्स और इंटीरियर देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वेरियंट के केबिन में ब्लू हाईलाइट्स मिलेंगी, जोकि एक तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पहचान होती हैं।

पावरफुल बैटरी

किआ सेल्टोस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 64kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जोकि 204bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे एक 56.5kWh के बैटरी पैक की ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। किआ का दावा है कि इस कार ने न्यू यूरोपियन ड्राइविंग टैस्ट साइकल (NEDC) में सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर का माइलेज दिया हैं। हालांकि, आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि यह कार कितना माइलेज देती है। माना जा रहा है कि किआ सेल्टोस EV की कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास रहेगी।


Edited by:Hitesh

Latest News