Saturday, January 13, 2018-5:29 PM
जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता केटीएम ने अपनी ड्यूक 390 बाइक को नई वाइट कलर स्कीम के साथ भारत में लांच कर दिया है। इस बाइक को पहले से मौजूद 'इलैक्ट्रिक आॅरेंज' कलर वाली बाइक के साथ ही भारत में बेचा जाएगा। इसी वाइट कलर बाइक की बुकिंग्स देशभर में केटीएम के 400 एक्सक्लूसिव शोरूम्स में शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि नए कलर वाली यह बाइक पिछले साल इंटरनैशनल मार्केट में पेश की जा चुकी है।

फीचर्स
केटीएम 390 ड्यूक में 373.2 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन ही रहेगा। यह इंजन 43 बीएचपी की पावर और 37 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

वहीं बाइक में आगे और पीछे, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं और यह बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। इसके अलावा बाइक नया रिवाइज्ड ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है। अब देखना होगा कि इस बाइक को मार्केट से कैसा रिपांस मिलता है।