भारत में लांच हुआ Honor का नया फिटनेस ट्रैकर बैंड

  • भारत में लांच हुआ Honor का नया फिटनेस ट्रैकर बैंड
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-4:23 PM

जालंधर- हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने अपने नए फिटनेस बैंड को Honor Band 3 के नाम से पेश किया। यह फिटनेस बैंड इस महीने के अंत में अमेजन पर एक्सक्लूसिव बिक्रि के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी इसे डायनामिक ऑरेंज, नेवी ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। हांलाकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। वहीं, ग्लोबली इसकी कीमत $60 (लगभग 3,900 रुपए) है।Honor Band 3 को पहली बार चीन में लांच किया गया था।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor Band 3 में 0.91-इंच ऐमोलेड डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 128×32 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 30 दिन चलेगी। Honor Band 3 काफी लाइट है, इसका वजन 18 ग्राम है। इसके अलावा फिटनेस बैंड 50 मीटर अंडर वॉटर रहने में सक्षम है। वहीं, Honor Band 3 एंड्राइड ओएस वर्जन 4.4 और iOS 8 पर कार्य करता है।

इसमें वर्टिकली शेप डिसप्ले दिया गया है, जिसमें टाइम, हार्ट-रेट और स्टेप काउंट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसके स्ट्रैप 16mm वाइड और यह थर्मोप्लास्टिक पॉलियूरिथिन से बना है। इसमें बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनिटर, इनफ्ररेड सेंसर और 3-एक्सिस एक्सीलरोमीटर है। दूसरे फिटनेस ट्रेकर की तरह ही Honor Band 3 स्लीप शेड्यूल पैटर्न, स्टेप, कैलोरी, डिस्टेनस और रनिंग को मॉनिटर करते हैं। इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन को फिटनेस बैंड पर देख सकते हैं। 


Latest News