भारत में लांच हुआ मैसेंजर लाइट, स्लो इंटरनेट पर भी करेगा काम

  • भारत में लांच हुआ मैसेंजर लाइट, स्लो इंटरनेट पर भी करेगा काम
You Are HereGadgets
Thursday, July 13, 2017-3:30 PM

जालंधरः कुछ महीने पहले सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने मैसेंजर का लाइट वर्जन लांच किया था। अब इस वर्जन को भारत में पेश कर दिया है।मैसेंजर लाइट उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है, जो कि धीमी स्पीड के इंटरनेट या फिर सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। 

मैसेंजर लाइट 5.24 एमबी का है। फेसबुक की तरफ से जारी किए गए एक नोट में बताया गया है मैसेंजर लाइट ऐप में टेक्स्ट मैसेज सेंड करने से लेकर, फोटो और इमोजी का विकल्प भी मिलेंगे। हालांकि, अभी यूजर्स को मैसेंजर लाइट में वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि कंपनी का कहना है कि यूजर्स मैसेंजर लाइट ऐप को काफी पसंद करेंगे। 


Latest News