ड्यूल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुअा Porsche Design Huawei Mate RS

  • ड्यूल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुअा Porsche Design Huawei Mate RS
You Are HereGadgets
Wednesday, March 28, 2018-9:57 AM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Porsche ने अपने नए स्मार्टफोन Porsche Design Huawei Mate RS को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में पेश किया है। इसके 6जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1695 Euro (लगभग 1,36,283 रुपए) है। वहीं, 6जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2095 Euro (लगभग 1,68,460 रुपए) है। वहीं, उपभोक्ता इसे ब्लैक और रेड कलर के ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6-इंच OLED 2K कर्व्ड स्क्रीन दी गई है।इसके साथ ही यह फोन किरिन 970 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6जीबी रैम और 256जीबी या 512जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है। यह माइक्रोकैप्सूल पीसीएम से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन बनने का आह्वान किया गया है- एक सुरक्षित तापमान बनाए रखने के लिए एयरोस्पेस कूलिंग तकनीक। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें Leica triple कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 40-मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। वहीं, दूसरी ओर एक 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है तो वहीं, एक 20-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है। जो लो लाइट फोटोग्राफी के लिए काम करेगा। साथ ही सेल्फी के लिए 24-मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 

  


Latest News