Thursday, August 20, 2020-4:15 PM
गैजेट डैस्क: भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lava ने दुनिया का पहला हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर सेंसर वाला फीचर फोन लॉन्च किया है। Lava Pulse नाम से लाया गया यह फोन कुछ सेकेंड्स में ही आपको हर्ट रेट और बीपी चेक कर देगा लेकिन इसके लिए आपको ‘pulse scanner’ पर अपनी उंगली रखनी होगी। इस फोन की एक और खासियत यह भी है कि यह सारी जानकारी फोन में ही सेव रखता है। कंपनी का दावा है कि फोन के सेंसर की सटीकता इलेक्ट्ऱॉनिक हर्ट रेट सेंसर और डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर के बराबर है।
लावा के इस फोन की कीमत 1,599 रुपये है, हालांकि कंपनी की साइट पर इसकी कीमत 1,949 रुपये बताई गई है। इसे स्टनिंग रोज गोल्ड कलर वेरियंट में अमेजन, फ्लिपकार्ट और 100+ रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Lava Pulse की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
2.4-इंच (240x320 पिक्सल्स) QVGA
|
रियर कैमरा
|
VGA
|
रैम
|
32MB
|
एक्सपेंडेबल मेमोरी
|
32GB
|
फोन स्टोरेज
|
100 SMS और 500 फोन बुक कॉन्टैक्ट्स
|
भाषा की सपोर्ट
|
अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती और पंजाबी
|
बैटरी
|
1,800mAh
|
कनैक्टिविटी फीचर
|
डुअल-SIM, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वायरलेस एफएम रेडियो
|
Edited by:Hitesh