कार की रियर विंडो के जरिए लोगों तक सकारात्मक विचार पहुंचाएगी यह डिवाइस

  • कार की रियर विंडो के जरिए लोगों तक सकारात्मक विचार पहुंचाएगी यह डिवाइस
You Are HereGadgets
Friday, June 8, 2018-11:55 AM

- जरूरत पडने पर मदद मांगने में भी होगी आसानी 

जालंधर : कार चलाते समय लोगों तक सकारात्मक विचार पहुंचाने के लिए एक ऐसी डिवाइस बनाई गई है जो जरूरत पडने पर मदद मांगने में भी काफी काम की साबित होगी। ज्यादातर लोग ड्राइविंग करते समय किसी भी तरह की परेशानी होने पर मदद मांगने में हिचकिचाते हैं। इसी कारण पर ध्यान देते हुए अब कारविंक (CarWink) नामक इस डिवाइस को ताइवान के इलैक्ट्रिकल इंजीनियर वी चिंग च्यू (Wei Cheng Chou) द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे ब्लूटुथ के जरिए स्मार्टफोन एप के साथ कनैक्ट कर आप शुक्रिया, मदद चाहिए व गति कम करो आदि संकेत रियर विंडो के जरिए दिखा सकते हैं। इसके अलावा इमोजी व लव हर्ट आदि को भी इसमें शो किया जा सकता है। स्मार्टफोन पास न होने पर आप वायस कमांड के जरिए भी मैसेज दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

 

5 इंच की गोलाकार डिस्प्ले

इस डिवाइस में गोलाकार आकार की 5 इंच की डिस्प्ले लगी है जो 480 LEDs से लैस है। इसके ऊपर की ओर सोलर पैनल लगा है जो इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने में मदद करता है। इसके अलावा इसे माइक्रो USB से भी चार्ज किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 120 डॉलर (लगभग 8000 रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News