LeEco ने लांच किया अपना पहला 4K एक्शन कैमरा

  • LeEco ने लांच किया अपना पहला 4K एक्शन कैमरा
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-5:57 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco ने अपनी प्रोडक्ट लिस्ट में एक नया डिवाइस जोड़ते हुए लीको Liveman C1  कैमरा को लांच किया है। यह कैमरा 4K विडियो को 30 फ्रेम-पर-सेकंड पर शूट कर सकता है। कंपनी ने कहा है कि यह कैमरे 28 जनवरी से पहले चीन में उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है।  

LeEco के इस कैमरे के फीचर्स की बात करें तो ये एक वाटर-प्रूफ केस के साथ आता है जिसकी मदद से आप इस कैमरे का इस्तेमाल पानी के अन्दर भी कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे कि पानी की गहराई 40 मीटर से ज्यादा ना हो। कैमरे की एक और खास बात यह है कि इसमें G-सेंसर लगा हुआ है जो मूवमेंट महसूस करने पर अपने आप विडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है। लीको ने इस कैमरे में 1.8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले लगाई है। कैमरे में 1,050 mAh की बैटरी लगाई गई है। इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर 140-डिग्री व्यू के साथ लगा है। कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरा में वाई-फाई, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट तथा माइक्रो-एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। 


Latest News