लेनोवो  K8 Note की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

  • लेनोवो  K8 Note की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
You Are HereGadgets
Friday, November 24, 2017-11:09 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने इस साल अगस्त में अपना के8 नोट स्मार्टफोन लांच किया था, जिसकी कीमत कंपनी ने 12,999 रुपए रखी थी। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को ग्राहक 11,999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि यह स्मार्टफोन वेनॉम ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

 

Lenovo K8 Note के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच की डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1080x1920 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.4 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक एमटी6797 प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट   128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  4000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1 नॉग
कनैक्टिविटी  4 जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटुथ वी4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और  3.5 एमएम ऑडियो जैक

 


Latest News