कम कीमत में Lenovo ने लांच किया स्लाइडर डिजाइन वाला स्मार्टफोन

  • कम कीमत में Lenovo ने लांच किया स्लाइडर डिजाइन वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, November 2, 2018-7:38 AM

गैजेट डेस्क - चीनी कंपनी लेनोवो ने घरेलू मार्केट में स्लाइडर डिज़ाइन वाले अपने Lenovo Z5 Pro स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में 95.06 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है और इसके स्लाइडर मैकेनिज्म को 3 लाख बार टेस्ट किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर में ड्यूल कैमरा सैटअप और इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन Honor Magic 2 और Xiaomi Mi Mix 3 को टक्कर देगा।

PunjabKesari
कीमत 

कंपनी ने ज़ेड5 प्रो को दो वेरिएंट्स में पेश किया है जिसमें  6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,998 चीनी युआन (करीब 21,400 रुपए) और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,298 चीनी युआन (करीब 24,300 रुपए) है। 

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन

इस नए स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.39 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल), ड्यूल सिम सपोर्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ZUI 10 और बैटरी 3,350 एमएएच की है।

PunjabKesariकैमरा

कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाले हैं। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एफ/2.2 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का आईआर सेंसर दिया गया है।

PunjabKesariकनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी फीचर में इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News