Lenovo ने डिजिटल पेन के साथ लांच किया 2-इन-1 ग्लास कनवर्टिबल लैपटॉप

  • Lenovo ने डिजिटल पेन के साथ लांच किया 2-इन-1 ग्लास कनवर्टिबल लैपटॉप
You Are HereGadgets
Thursday, January 25, 2018-1:08 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को अपना नया कनवर्टिबल लैपटॉप ‘योगा 920 लिमिटेड एडिशन वाइब्स’ के नाम से भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 1,27,150 रुपए रखी है। यह कंपनी के उपभोक्ता पोर्टफोलियो का पहला डिवाइस है, जिसमें 2 एक्स थंडरवोल्ट पोर्ट्स दिया गया है, जो बहुत तेजी से डाटा को ट्रांसफर कर सकता है। साथ ही इसका डिस्प्ले ‘यूएचडी आईपीएस डिसप्ले’ है, जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है।

 

स्पेसिफिकेशंस

यह 2-इन-1 ग्लास कनवर्टिबल डिवाइस एक डिजिटल पेन के साथ आता है। लैपटॉप 8वीं पीढ़ी के इंटेल क्वेड कोर यू-सीरीज प्रोसेसर से लैस है। इसमें थिन बार्डर के साथ वाइड-एंगल 4के टचस्क्रीन डिस्प्ले और जेबीएल स्पीकर्स है, जिसके साथ एकीकृत डॉल्बी प्रौद्योगिकी है। इसका वजन 1.37 किलोग्राम है। ऑल मेटल यूनीबॉडी डिजायन वाले इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट रीडर है तथा यह विंडोज हेलो ओएस पर चलता है।
 


Latest News