Lenovo ने लॉन्च किये 2 नए बजट टैबलेट - Tab M7 , Tab M8

  • Lenovo ने लॉन्च किये 2 नए बजट टैबलेट - Tab M7 , Tab M8
You Are HereGadgets
Saturday, August 31, 2019-2:24 PM

गैजेट डेस्क : Lenovo ने मार्किट में अपनी बजट टैबलेट पीसी की नई रेंज पेश की है। इस बजट टेबलेट रेंज के अंडर लेनोवो टैब एम 8 और लेनोवो टैब एम 7 अक्टूबर के महीने से उपलब्ध होंगे और उनकी शुरुआती कीमत 99 यूरो (लगभग 7,800 रुपये) रखी गई है। ये 7 इंच और 8 इंच के टैबलेट्स Android पाई पर ऑपरेट करते है और इसमें 2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। लेनोवो टैब एम 8 में 5000 एमएएच की बैटरी, हेलियो ए 22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 


लेनोवो टैब एम 8, लेनोवो टैब एम 7 के बारे में 

 

Image result for lenovo tab m7

 

लेनोवो टैब एम 8 के दो वेरिएंट हैं, एचडी वेरिएंट की कीमत 139 यूरो (लगभग 11,000 रुपये) है और फुल-एचडी वेरिएंट की कीमत 159 यूरो (लगभग 12,600 रुपये) है। टैबलेट के दो कलर वैरिएंट हैं - आयरन ग्रे और प्लैटिनम ग्रे और इनकी बिक्री इस साल अक्टूबर से शुरू होगी। दूसरी ओर लेनोवो टैब एम 7 की कीमत 99 यूरो (लगभग 7,800 रुपये) है। टैबलेट के दो कलर वैरिएंट हैं, आयरन ग्रे, प्लैटिनम ग्रे और ओनिक्स ब्लैक, टैबलेट की बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी।

 

लेनोवो टैब एम 8 के स्पेस्फिकेशन्स 

 

Image result for lenovo tab m7

 

लेनोवो टैब एम 8 टैबलेट एंड्रॉइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 8 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) और फुल-एचडी (1200x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो ए 22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को बचाने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- एक 16 जीबी के साथ और दूसरा 32 जीबी स्टोरेज के साथ। इसमें इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है या नहीं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो टैबलेट में ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। टैबलेट में जलने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसमें 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 18 घंटे की वेब ब्राउज़िंग प्रदान करने का दावा किया गया है।

कनेक्टिविटी में 4 जी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ संस्करण 5, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और जीपीएस शामिल हैं। फोन के डाइमेंशन्स 199.1x121.8x8.15 मिलीमीटर और वज़न 305 ग्राम है। Lenovo Tab M8 के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह TUV रीनलैंड आई प्रोटेक्शन, किड्स मोड 3.0 और बिल्ट-इन फेशियल रिकग्निशन फीचर्स के साथ आता है।

 

लेनोवो टैब M7 के स्पेसिफिकेशन्स 

 

Image result for lenovo tab m8

 

लेनोवो टैब एम 7 टैबलेट का 1 जीबी रैम वेरिएंट एंड्रॉइड पाई (गो एडिशन) पर चलता है और 2 जीबी रैम वेरिएंट एंड्रॉइड टाई पर चलता है। इसमें 7 इंच का एचडी (600x1024 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक MT8321 या MT8765B प्रोसेसर है लेकिन यह वाई-फाई या एलटीई वेरिएंट पर निर्भर करता है।

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को बचाने के लिए 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कैमरा सेटअप की बात करें तो टैबलेट में ऑटोफोकस के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। टैबलेट में जलने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी है, जिसमें 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 10 घंटे की वेब ब्राउजिंग प्रदान करने का दावा किया गया है।

कनेक्टिविटी में 4 जी, वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और जीपीएस शामिल हैं। फोन के डाइमेंशन्स 176.33x102.85x8.25 मिलीमीटर और वजन 236 ग्राम है।


Edited by:Harsh Pandey

Latest News