10.1 इंच की डिस्प्ले के साथ 25 जनवरी को रिलीज होगा Lenovo M10

  • 10.1 इंच की डिस्प्ले के साथ 25 जनवरी को रिलीज होगा Lenovo M10
You Are HereGadgets
Tuesday, January 15, 2019-10:47 AM

गैजेट डेस्कः चीनी गैजेट कंपनी लेनोवो ने M10 स्मार्ट टैब 25 जनवरी को रिलीज करने की घोषणा की है। पहले इसकी लांचिंग पिछले वर्ष 23 अगस्त को होने वाली थी। लेकिन अब यह टैबलेट नए डॉक के साथ रिलीज की जाएगी और इसके प्री-ऑर्डर लिए जा रहे हैं। इसकी कीमत 199 डॉलर (लगभग 14,096 रुपए) रखी गई है। कंपनी ने अपने इस नए टैब में 10.1 इंच का फुल एचडी 1920 x 1200 रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया है। वहीं यह टैब एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर काम करता है। आइए जानते हैं इनके बारे में... 

PunjabKesariफीचर्स

- इसमें 2 जीबी, 3 जीबी रैम और 16 जीबी व 32 जीबी का स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड  के जरिए 256 जीबी तक बढ़या जा सकता है।
- इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है।
- लेनोवो स्मार्ट टैब M10 में डॉल्बी एटमॉस के साथ एक माइक और स्टीरियो फ्रंट स्पीकर है, लेकिन स्मार्ट डॉक में 3 लंबी रेंज मिक्स और दो और शक्तिशाली 3 वॉट स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं।
- इसमें 2MP फ्रंट कैमरा, 5MP रियर कैमरा, डिस्प्ले पर 320 nits ब्राइटनेस, ड्युल-बैंड 802.11 a/b/g/n/ac वाई-फाई कवर, ब्लूटूथ 4.2 और एक 4850 mAh बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे का बैकअप देती है।  
- इसमें USB 2.0 टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो कॉम्बो जैक भी है। 
- इस टैबलेट का वजन महज 480 ग्राम है।

PunjabKesariआपको बता दें कि स्मार्ट हब फीचर्स के साथ एक दिलचस्प हाउस टैबलेट, डॉक में कुछ अच्छे स्पीकर और हैंड्स फ्री फीचर्स के साथ इसकी कीमत इसे अमेजन के फायर एचडी 10 का अच्छा विकल्प बनाती है। ऐसे में देखना होगा कि कंपनी को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 
  


Edited by:Jeevan

Latest News