भारत में लांच हुअा Lenovo Yoga 920 लैपटॉप

  • भारत में लांच हुअा Lenovo Yoga 920 लैपटॉप
You Are HereGadgets
Wednesday, January 24, 2018-9:35 AM

जालंधरः  चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपने नए लैपटॉप Lenovo Yoga 920 को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 1,49,999 रुपए रखी है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे watchband डिजाइन के साथ पेश किया है, जिसे साल 2014 में Yoga 3 Pro के साथ देखा गया था। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 13.9 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 4K UHD (3840×2160 pixels) है। इस लैपटॉप को इंटेल के नए 8th generation Core प्रोसैसर के साथ पेश किया गया है। लेनोवो का नया लैपटॉप इंटेल कोर i7-8550U, आठ ट्रैड के साथ एक क्वाड-कोर प्रोसेसर, 6 एमबी एल 3 कैश और 4GHz की अधिकतम क्लोक फ्रिक्यएंसली के साथ आता है। 

 

इसके अलावा 7वीं और 8वीं जनरेशन के चिपसेट Kaby Lake architecture पर आधारित हैं। Yoga 920 को 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। मैटल यूनिबॉडी चैसिस के साथ आने वाले इस लैपटॉप में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास टॉप पर दिया गया है।

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें एक रेगुलर USB 3.0 पोर्ट है जो कि always-on चार्जिंग के साथ आता है और इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी है। वहीं, बैटरी बैकअप की बात करें तो यह लैपटॉप 10 घंटे का बैटरी बैकअप देगा। 
 


Latest News