कम कीमत पर lephone ने भारत में लांच किया नया 4G स्मार्टफोन

  • कम कीमत पर lephone ने भारत में लांच किया नया 4G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, October 16, 2017-8:00 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी lephone ने भारत में 4G VoLTE सपोर्ट से लैस नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। lephone W15 नामक इस फोन की कीमत 5,999 रुपए है और कंपनी ने इसे गोल्ड, रोज गोल्ड, सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है। वहीं यह स्मार्टफोन सभी रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशंस

इस नए स्मार्टफोन की डिस्पले 5-इंच, प्रोसेसर 1.3GHz का क्वाड-कोर, रैम 2GB, इंटरनल स्टोरेज 16GB, रियर कैमरा 8 MP व फ्रंट कैमरा 5 MP है। एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन को पावर देने के लिए 2,000mAh की बैटरी दी गई है।


इसके अलावा यह स्मार्टफोन डुअल सिम, GPS, GPL सेंसर और 22 भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।
 


Latest News