व्हाट्सएप्प में शामिल होगा नया मजेदार फीचर, बैकग्राउंड में सुन सकेंगे वॉयस मैसेज

  • व्हाट्सएप्प में शामिल होगा नया मजेदार फीचर, बैकग्राउंड में सुन सकेंगे वॉयस मैसेज
You Are HereGadgets
Friday, January 14, 2022-3:47 PM

गैजेट डेस्क: यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा द्वारा व्हाट्सएप्प में समय-समय पर नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं। व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल इन दिनों सिर्फ पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल कामों के लिए भी होने लगा है और इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक व्हाट्सएप्प में एक नया फीचर शामिल होने वाला है जिसके आने से यूजर वॉयस मैसेज को बैकग्राउंड में भी सुन सकेंगे। अब तक वॉयस मैसेज को सुनने के लिए आपको उसी यूजर की चैट पर बने रहना पड़ता है।

आपको बता दें कि इस नए फीचर के आने से व्हाट्सएप्प यूजर्स को बैकग्राउंड में भी वॉयस मैसेज प्ले करने की सुविधा मिलेगी। अगर आपको अब कोई वॉयस नोट भेजता है और आप उसे सुनने के लिए क्लिक करते हैं तो, बैक कर लेने पर या दूसरी चैट में चले जाने पर यह बंद हो जाता है, लेकिन इस नए फीचर के आने से आप वॉयस मैसेज के चलते हुए भी बैक करें या दूसरी चैट में चले भी जाएं, तब भी यह मैसेज बैकग्राउंड में काम करता रहेगा। फिलहाल इस फीचर पर अभी काम चल रहा है। इसे सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

 


Edited by:Hitesh

Latest News