भारत में Lexus LS 500h की लांचिग का हुअा खुलासा

  • भारत में Lexus LS 500h की लांचिग का हुअा खुलासा
You Are HereGadgets
Saturday, December 16, 2017-5:49 PM

जालंधर- जापानी लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी लेक्सस की नई कार LS सेडान की भारत में लांचिग का खुलासा हो गया है। इस नई कार को कंपनी 15 जनवरी 2018 में लांच करेगी। वहीं इस कार की भारत में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कार को पहले से ही बेचा जा रहा है और भारतीय बाजार में कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है।

PunjabKesari

इंजन 

लेक्सस LS 500h 5.2 मीटर लंबी है और इसका व्हीलबेस 3.1 मीटर का है। कार में 3.5 लीटर V6 पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं। यह इंजन मोटर्स के साथ मिलकर 354hp की पावर को जनरेट करता है।

PunjabKesari

इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो कार में हीटिंग, कूलिंग और मसाज फंक्शन से लैस सीटें दी जाएंगी। इन सीटों को 28 विभिन्न तरीकों से अडजस्ट कर सकेंगे। अब देखना होगा कि लांच के बाद इस कार को भारतीय अॉटोमार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।
 


Latest News