भारत में इस साल लांच होंगे LG के ये शानदार स्मार्टफोन्स

  • भारत में इस साल लांच होंगे LG के ये शानदार स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Friday, June 15, 2018-3:34 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी इस साल अपने कई नए स्मार्टफोन्स को लांच करेगी, जिसमें LG V40, LG V35 ThinQ, LG V30S ThinQ और LG G7 ThinQ शामिल होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, V30S ThinQ के बारें में जानकारी सामने अाई है कि इसमें नॉच फीचर नहीं दिया जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर सामनें अाई है, जिससे यह कंफर्म है कि इसमें नॉच फीचर नहीं होगा। इसके अलावा LG V30S ThinQ स्मार्टफोन में G7 ThinQ जैसे फीचर्स होंगे। इस स्मार्टफोन की तस्वीर Wireless Power Consortium's की वेबसाइट पर देखी गई है। 


LG V40

एलजी का यह स्मार्टफोन पावरफुल होगा। हाल ही में कंपनी ने LG  V30S और V35 को लांच किया थे। वहीं, अब कंपनी अपने नए LG V40 स्मार्टफोन को लांच करेगी। कंपनी इस स्मार्टफोन को OLED डिस्प्ले व ड्यूल कैमरा सैटअप के साथ पेश कर सकती है। वहीं, इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर लगा होगा। एलजी का यह स्मार्टफोन अगस्त या सितंबर में लांच किया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को $900 की कीमत के साथ पेश कर सकती है। 

 

LG V35 ThinQ

इसमें 6 इंच की क्वाड-एचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2880 पिक्सल है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर के साथ इसमें 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी और प्लस वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इन दोनों फोन्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया जा सकता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेस और 16 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड एंगल लेंस है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।  वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी लगी होगी जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

PunjabKesari
LG V30S ThinQ -

एलजी वी30एस ​थिंक में 6 इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाला डिसप्ले हो सकती है। फोन में आपको 6जीबी की रैम मैमोरी मिलेगी और 128जीबी की इंटरनल मैमोरी है। आप मैमोरी एक्सपेंड कर सकेंगे और यह 2जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करेगा और इसमें 16एमपी+ 13एमपी का डुअल रियर कैमरा होगा।

PunjabKesari

LG G7 ThinQ

LG G7 ThinQ में 6.1 इंच का फुलविजन MLCD प्लस डिस्प्ले होगा जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 3120 पिक्सल्स होगा। इसके साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एड्रिनो 630 GPU, 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB वाले दो वेरिएंट्स होंगे, जिनकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ LG UX पर आधारित होगा।

PunjabKesari
LG Q7-

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। ऑक्टा-कोर एसओएसी के साथ इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा में 8-मेगापिक्सल और सुपर वाइड एंगल लेंस 5-मेगापिक्सल होगा। एंड्रॉयड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर अाधारित इस स्मार्टफोन में  3,000mAh की बैटरी दी गई है। 

LG Q Stylus

इसमें 6.2 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स का होगा। 1.8GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व फ्रंट में ड्यूल कैमरा सैटअप होगा, जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगाया जा सकता है। 

LG K30

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.3 इंच की  HD आईपीएस डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। क्वॉलकॉम क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर के साथ इसमेें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर अधारित इस स्मार्टफोन में 2880 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।  

 

LG Aristo 2 

इसमें 5इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल्स का होगा।  इसके साथ ही 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एड्रिनो 308 ग्राफिक्स चिप लगा होगा। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा। 

LG Zone 4

इसमें 5.0 इंच डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1080 पिक्सल्स होगा। 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर के साथ इसमें 2 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज होने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो इसमें  8MP का रियर और 5 MP फ्रंट कैमरा होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,500mAh होगी। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, VoLTE, ब्लूटुथ 4.2, वाई-फाई और GPS जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

  
LG X4+

इसमें 5.3 इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल्स होगा। 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर के साथ इसमें 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज होने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो इसमें  8MP का रियर और 5 MP फ्रंट कैमरा होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh होगी। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटुथ 4.2, GPS, माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
 


Latest News