LG ने लॉन्च किया लेटेस्ट Q सीरीज स्मार्टफोन Q 60 , कीमत 13,490 रुपये

  • LG ने लॉन्च किया लेटेस्ट Q सीरीज स्मार्टफोन Q 60 , कीमत 13,490 रुपये
You Are HereGadgets
Saturday, September 28, 2019-6:34 PM

गैजेट डेस्क : LG ने भारत में अपनी Q सीरीज का एक नया स्मार्टफोन LG Q60 लॉन्च किया है। LG Q60 की कीमत 13,490 रुपये है और यह न्यू मोरक्को ब्लू कलर में पेश किया गया है। यह 1 अक्टूबर से भारत भर में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से उपलब्ध होगा।

 

LG Q 60 के ख़ास फीचर्स & स्पेसिफिकेशन्स 

 

Image result for lg q 60

 

एलजी क्यू 60 DTS:X 3D सराउंड सिस्टम 7.1 चैनल सराउंड साउंड सिस्टम से लैस है। यह MIL-STD 7810G स्टैण्डर्ड से मार्क्ड है जो इसे हाई टेम्परेचर , लो टेम्परेचर , शॉक , हुमिडीटी और वाइब्रेशन का सामना करने में मदद करता है। 


LG Q60 में 6.26 इंच का एचडी + फुलविज़न डिस्प्ले है जिसमें 1520 × 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 19: 9 का आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए मेमोरी को 2TB तक और बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।  

 

Image result for lg q 60

 

फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर चलता है और यह 3500 mah की बैटरी से लैस है। फोन का डायमेंशन 161.3 x 77 x 8.7 मिमी है और इसका वजन 172 ग्राम है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4 जी VOLTE, वाई-फाई 802.11 ए / बी / जी / एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस + ग्लोनास शामिल हैं।

 

इसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सेल सुपर वाइड एंगल लेंस के कॉम्बो वाला ट्रिपल-कैमरा सेटअप से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News