LG ने लांच किया अबतक का सबसे Slim tv

  • LG ने लांच किया अबतक का सबसे Slim tv
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-2:53 PM

जालंधरः साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने OLED 4K सीरीज के टीवी सेट्स को लांच किया हैं। इन टी.वी की सबसे खास बात तो यह है कि इनकी स्क्रीन बहुत स्लीम है। रिर्पोट के मुताबिक, कंपनी ने 5 सीरीज में 9 मॉडल पेश किए हैं। ये सभी टीवी स्मार्ट टीवी हैं और इंटरनेट से कनेक्ट हो सकते हैं। इनका यूजर इंटरफेस इन्हें इस्तेमाल करने के लिहाज से खास बनाता है। मिसाल के तौर इनका रिमोट कंट्रोल हवा में घुमा कर इस्तेमाल किए जा सकने वाले एक माउस का फील देता है।

इस सीरीज के टीवी के स्क्रीन की थिकनेस मात्र 2.57 मिमी है मतलब सिर्फ चार क्रेडिट कार्ड को मिला कर जितनी थिकनेस बनती है, उतनी ही एलजी के नए टीवी सेट की है।आपको बता दें कि सभी टीवी डॉल्बी डिजिटल साउंड के साथ आते हैं। इसके अलावा नेटफ्लिक्स और एमजॉन के लिए रिमोट पर स्पेशल की दी गई हैं, जिनके जरिए इन्हें सर्फ करना काफी सहूलियत भरा हो जाता है। प्रीमियम सेगमेंट के इन टीवी सेट्स की कीमत 3.19 लाख से लेकर 30 लाख रुपये तक हैं। रिर्पोट के मुताबिक, इन्हें अगले महीने से खरीदा जा सकेगा।


Latest News