डुअल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुआ LG का नया विंडो AC

  • डुअल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुआ LG का नया विंडो AC
You Are HereGadgets
Friday, February 9, 2018-9:56 AM

जालंधरः साउथ की इलैक्ट्रोनिक कंपनी एलजी ने कल भारत में डुअल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी' के साथ नया विंडो एयर कंडीशनर (AC) लांच कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 43,990 रुपए रखी है। आपको बता दें कि कंपनी ने ये AC खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया है जो AC के चलने की लागत और बिजली दोनों के बारे में चितिंत रहते हैं। 

 

इस AC को ओशियन ब्लैक प्रोटेक्शन से सुरक्षा दी गई है जिसकी वजह से क्वॉइल्स की लाइफ 27 साल तक बनी रहती है और इसकी टिकाऊपन भी बनी रहती है। इस एयर कंडीशनर से R-32 ग्रीन गैस निकलती है जोकि पर्यावरण के लिए अनुकूल है। इसके अलावा, इसमें WiFi की भी सुविधा है।

 

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर Kim Ki Wan ने कहा कि " स्प्लिट AC में डुअल इन्वर्टर तकनीक की सफलता के बाद हमने विंडो AC को डुअल इन्वर्टर के साथ पेश किया है। कंपनी इसके साथ बेहतरीन तकनीक और बेहतर क्षमता प्रदान करती है।"


Latest News